Thursday, 18 June 2020

सचिन पायलट बनेगे शीघ्र मुख्यमंत्री

जयपुर| मध्यप्रदेश की तरह क्या राजस्थान में किसी तरह का सत्ता पलट हो सकता है, ऐसी कई अटकले समय समय पर चलती रहती है| श्री सचिन पायलट को लेकर भी कई बार ऐसा सुनने में आता रहता है| आज प्रश्न ज्योतिष विज्ञान का सहारा लेकर मैंने इस संभावना को तलाशने की कोशिश की| मैंने इस हेतु सचिन पायलट को ही केंद्र बिंदु मानकर यह प्रश्न रखा कि क्या वे निकट भविष्य में सी. एम. बन सकते हैं| मैंने यह प्रश्न आज दोपहर तीन बजे रखकर प्रश्न कुंडली बनाकर देखा तो यह आकलन सामने आया कि जल्दी ही सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे| वो किस प्रकार बन सकते हैं क्या घटना कैसे घटित होगी, इससे मेरा कोई सरोकार नहीं है|  मैंने बार बार उठ रही अटकलों के आधार पर  अपने मन में उठे प्रश्न के मद्देनजर प्रश्न ज्योतिष विज्ञानद्वारा यह देखने भर का प्रयास किया है| मेरी यह भविष्यवाणी कितनी सफल होगी यह तो वक्त ही बता सकता है | 

No comments:

Post a Comment