Thursday, 18 June 2020

सचिन पायलट बनेगे शीघ्र मुख्यमंत्री

जयपुर| मध्यप्रदेश की तरह क्या राजस्थान में किसी तरह का सत्ता पलट हो सकता है, ऐसी कई अटकले समय समय पर चलती रहती है| श्री सचिन पायलट को लेकर भी कई बार ऐसा सुनने में आता रहता है| आज प्रश्न ज्योतिष विज्ञान का सहारा लेकर मैंने इस संभावना को तलाशने की कोशिश की| मैंने इस हेतु सचिन पायलट को ही केंद्र बिंदु मानकर यह प्रश्न रखा कि क्या वे निकट भविष्य में सी. एम. बन सकते हैं| मैंने यह प्रश्न आज दोपहर तीन बजे रखकर प्रश्न कुंडली बनाकर देखा तो यह आकलन सामने आया कि जल्दी ही सचिन पायलट राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे| वो किस प्रकार बन सकते हैं क्या घटना कैसे घटित होगी, इससे मेरा कोई सरोकार नहीं है|  मैंने बार बार उठ रही अटकलों के आधार पर  अपने मन में उठे प्रश्न के मद्देनजर प्रश्न ज्योतिष विज्ञानद्वारा यह देखने भर का प्रयास किया है| मेरी यह भविष्यवाणी कितनी सफल होगी यह तो वक्त ही बता सकता है | 

Tuesday, 11 February 2020

केजरीवाल को लेकर की गई भविष्यवाणी के साथ ही ज्योतिर्विद महावीर सोनी की राजनैतिक भविष्यवाणी एक बार फिर हुई सच साबित

जयपुर।  दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी को बहुमत मिल गया है, इस प्रकार दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनना निश्चित हो गया है।
इसी के साथ जयपुर के एक प्रसिद्ध ज्योतिर्विद एवं हस्तरेखाविद की इस संबंध में की गई भविष्यवाणी फिर सत्य साबित हुई है। उल्लेखनीय है कि एस्ट्रोलॉजर महावीर कुमार सोनी ने इस सन्दर्भ में मतदान से पूर्व ही भविष्यवाणी कर दी थी कि श्री अरविन्द केजरीवाल पुनः दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने केजरीवाल की कुंडली व प्रश्न ज्योतिष विज्ञान का सहारा लेकर यह भविष्यवाणी की थी। 
उल्लेखनीय है कि ज्योतिर्विद सोनी की इससे पूर्व भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी सही साबित हुई थी, जो चुनाव से एक माह पूर्व एक पत्रिका में प्रकाशित हुई, इससे भी पूर्व प्रदेश में भाजपा की सरकार एवं केजरीवाल जब पहली बार मुख्यमंत्री बने, जैसी उनकी अनेक राजनैतिक भविष्यवाणियां सत्य साबित होती रही है, जिसको सोनी अपने आप में एक रिकॉर्ड मानते हैं।